दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी पिछले कुछ समय से हम ये सुनते आ रहे हैं कि राहुल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है और अध्यक्ष पद पर बने रहने को तैयार नही हो रहे। आदरणीय राहुल जी आज के परिस्थितियों में आपका विकल्प कोई नही है, आपको देख कर,आपकी कार्यशैली को आदर्श मान कर हमारे जैसे युवाओ ने राजनीति शुरु की, ये आपका ही देन है की मध्यमवर्गीय परिवार के लाखों युवाओं ने सफ़लता पुर्वक राजनीति सफर को तय किया है, आप पार्टी की रीढ़ हैदेश की आप जरूरत हैछात्र युवाओं-किसानों मजदूरों की आप जरूरत हैकार्यकर्ताओं की आप जरूरत है आपको अध्यक्ष पद पर बने रहना होगा, आप हमारी ऊर्जा है, आप हमारी शक्ति हैं, आप नही तो हम नही। उपस्थित विश्विद्यालय को कॉर्डिनेटर प्रह्लाद कुमार सिन्हा विश्विद्यालय उपाध्यक्ष अनिकेत दूवेदी, कॉलेज प्रभारी जीशान अहमद खान कॉलेज अध्यक्ष सौरव कुमार एस एम सुमित राय राहुल कुमार मंडल विवेक कुमार यादव आफताब बिहारी रवीं कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारियो उपस्थित थे।