बाढ़ के बढ़ते प्रभाव और कई क्षेत्रों के इससे प्रभावित होने के कारण, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूल को अगले निर्देश तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश संख्या 1366 के तहत जिले के सारे स्कूल को बाढ़ के कारण सभी कोटि के विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा गया है।
मालूम हो की बागमती नदी के जलस्तर में एकाएक आई वृद्धि की वजह से दरभंगा के शहरी इलकों में पानी घुस गया है, दरभंगा शहर के दिल्ली मोड़, ईस्ट वेस्ट कॉरीडोर, हवाई अड्डे, रत्नोंपट्टी, शुम्भकरपुर, बहादुरपुर,सदर,बासुदेवपुर, करहतिया, सुंदरपुर, रानीपुर सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण बड़े स्तर पर पानी आ चुका हैं। वहीं बागमती में पानी के स्तर में लगातर वृद्धि से शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं।