दरभंगा :- एन एच 57 के निकट मंबी पर जीएम आईटी में लड़कियों ने आज सुबह से कॉलेज में तालाबंदी कर दिया । बताया जा रहा कि 17 तारीख़ रविवार शाम को तीन लड़कियाँ होस्टल से बाहर जा रही थी । उसी क्रम में कॉलेज के सीनियर कुछ लड़के अभिषेक सागर जो कि दुसरा सेमेस्टर का छात्र हैं और आशीष रंजन जो चौथा सेमेस्टर का छात्र हैं वह लडकीयों के बाहर निकलते ही जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया और बोला प्रणाम करो फिर गला लगा लिया जब हम तीनों मना किये तो बोला जो मार के मुँह फुला देंगे । जो बोलते हैं वो चुपचाप करों
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दरभंगा जीएम आईटी में ये सब मामला आम हो गया हैं । कॉलेज प्रशासन भी आये दिन मनचलो के सामने नतमस्तक होते जा रहे हैं मौके पर मंबी थाना प्रभारी गौतम कुमार आकर मामला शांत कर आश्वासन दिया हैं मनचलों के खिलाफ उचित कारवाई किया जायेगा