दरभंगा के प्रसिद्ध मिथिला आर्ट एवं मखाना की ब्रांडिंग कार्य की प्रक्रिया तेज़ हुई.
अलग अलग फ्लेवर में प्रोसेस्ड मखाना की आकर्षक पैकेजिंग कराके बाजारों में बेचा जायेगा ।
इनोवेशन फंड से पेवर ब्लॉक निर्माण को भी प्रोत्साहन दिया जायेगा.
जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा जिला के प्रसिद्ध मखाना उत्पाद की ग्लोबल ब्रांडिंग करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। बिहार राज्य के मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के तहत दरभंगा के प्रसिद्ध उत्पाद मखाना एवं विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग आर्ट की ग्लोबल ब्रीडिंग कार्य को मूर्त रूप देने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं।
जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस. एम. द्वारा इस बाबत आज कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े उद्यमियों के साथ एक बैठक कर इनोवेटरी आईडिया के तहत मखाना प्रसंस्करण एवं मिथिला पेंटिंग व्यवसाय को विस्तार प्रदान करने की संभावनों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इसमें मिथिला इम्ब्रॉयडरी, मखाना प्रोसेसिंग एवं पेवर ब्लॉक का व्यवसायिक उत्पादन औद्योगिक नवाचार योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि सृजन मिथिला एवं पेवर ब्लॉक निर्माण यूनिट के संचालक के साथ अप्रवासी कुशल कारीगरों की एक बैठक बुलाकर आपसी- सामंजस्य स्थापित कर लिया जाये ।
निदेशानुसार जिला प्रबंधक द्वारा दिनांक 23 जून 2020 को 11:00 बजे पूर्वाह्न प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता की उपस्थिति में प्रवासी कामगारों के पार्टनरशिप में मिथिला आर्ट एवं पेवर ब्लॉक के उद्यमियों के साथ व्यवसाय करने के लिये आपसी समन्वय स्थापित करने की कोशिस की जाएगी ।