तार बदलने व मेंटेनेंस कार्य को ले बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
20.09.2020 रविवार को सुबह 10बजे पूर्वाह्न शाम 4: 00 बजे तक बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से एरिया बोर्ड शक्ति उप केंद्र के लिए निकलने वाली 33 केवी लाइन में एरिया शक्ति उप केंद्र में टावर फिडर में हसन चौक से MRM कालेज तक HT कंडक्टर (तार) बदलने का काम किया जायेगा, 11 केवी टावर फिडर में हसन चौक (दूर्गा मंदिर) से WIT मोड़ (किला) तक HT कंडक्टर (तार) बदलने का काम किया जायेगा और स्टेशन एवं इमरजेंसी फिडर में मिर्जापुर रोड़ का HT कंडक्टर बदलने का काम किया जायेगा जिस कारण एरिया बोर्ड शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले सारे फिडर बाधित रहेगी।
बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली शिवधारा फिडर 1धंटा बाधित रहेगी।
एरिया बोर्ड शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी स्टेशन फिडर में राजकुमारगंज में ए बी केवल और कनेक्शन सिफ्टिगं का काम किया जायेगा । जिस कारण डगरू सेठ ज्वेलर्स Ext DTR की LT लाइन और 30 HT लाइन बाधित रहेगी।
परियोजना के विभिन्न कार्यों को लेकर 33/11 kV विद्युत शक्ति उपकेंद्र बेला एवं मेसा कैंपस (लालबाग) के सभी 11 केवी फीडरों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में कटहलबाड़ी, बाघमोर, बैंकर्स कॉलोनी, यूनिवर्सिटी, बेला, कादिराबाद, इंडस्ट्रियल एरिया, अलीनगर, आजमनगर, रत्नोंपट्टी, शुभंकरपुर, बांग्लागढ़, सुंदरपुर, बालूघाट, डेनवी रोड, राजकुमार गंज, जीएम रोड, स्टेशन, लालबाग, दरभंगा टावर चौक, गुल्लोबारा, कटकी बाज़ार, हसन चक, नाका नंबर 1, 2, 3, 4, बड़ी बाजार, मिर्जापुर, रामबाग, आयकर चौक, मसरफ बाजार, शिवाजी नगर आदि है।
डी एम सी एच सुपर सपेशलिसटी हॉस्पिटल के कार्य हेतू फीडर नम्बर -3,6 दिन के 10 बजे से शाम 4बजे तक बंद रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र-
इस्माइल गंज,बाकरगंज,महराजगंज,दुमदुमा, गायत्री मंदिर,कर्मचारी ऑफिस,इमपोरियम,करमगंज, अब्दुला गंज,चकजोहरा