लगातार बारिश के कारण पिछले दो महीने से बिहार में बाढ़ आया हुआ है। बिहार के कई जिला पूरी तरह से डूब गया है, इसी बीच जन अधिकार पार्टी (लो०) के मुखिया माननीय पप्पू यादव जी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे है और लोगों से मुलाकात कर आर्थिक मदद भी कर रहे है।
आपको बता दे कि जन अधिकार छात्र परिषद, दिल्ली द्वारा बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके में मेडिकल कैम्प लागाने की पूरी तैयारी हो गई है जिसमें कई बड़े डॉक्टर और नर्स की भी व्यवस्था की गई है।
जन अधिकार छात्र परिषद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ज़ैद खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “JACP दिल्ली द्वारा लगभग बीस हज़ार लोगों के दावा का व्यवस्था किया गया है, जिसमें सर्दी, खासी, बुखार, दस्त, बदन दर्द और छोटे बच्चों का भी दवा शामिल है। JACP दिल्ली के प्रदेश महासचिव साजिद खान और जयशंकर नागवंशी ने बताया कि आने वाले कल में बिहार में बाढ़ के कारण महामारी आने वाली है इसलिए हमलोग बेसिक दवाइयां को लेकर बिहार जा रहे है और JACP ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दवा पहुचाने की कोशिश करेगी। इस मेडिकल कैम्प में JACP दिल्ली के साथी मुनाजिर आलम और राहुल झा भी शामिल है।