जनता कर्फ्यू का उद्येश्य लोगो को जागरूक करनी है.
कोरोना के प्रकोप से बचाव का एकमात्र कारगर तरीका सामाजिक दूरियाँ रखना – सीएम.
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अभी सामाजिक दूरियाँ अपना कर ही नोवल कोरोना वायरस बीमारी (एन कोविड -19) संक्रमण को फैलने से रोक सकते है। सोशल डिस्टेंसिग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्येश्य से ही माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कल 22 मार्च 2020 को सुबह 07ः00 बजे से 09 बजे रात्रि तक जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वाहन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग सबसे कारगर तरीका है। आमलोगों को अपने-अपने घरों में ही सीमित रहनी होगी। अभी अत्यंत आवश्यक (इमरजेंसी) कार्य के लिये ही बाहर निकला जायें। सामान्य तौर पर किये जाने वाले सभी कार्यों को अभी तत्काल स्थगित रखी जाये।
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू 07 बजे पूर्वाह्न से 09 रात्रि तक ही सीमित नहीं रहे। 09 बजे रात्रि के बाद भी लोग घरों में ही रहें। लोग कम से कम घर से निकलें। उन्होंनें आम लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निदेश दिया है। उन्होंने सभी लोगों को साफ-सफाई मेनटेन करने, सोशल डिस्टेंसिग को कारगर तरीके से लागू करने एवं भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी सार्वजनिक संस्थानों को बंद कर देने का निर्देश दिया है। कहा कि इसका अनुपालन सुनिश्चित होनी चाहिये।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलो में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वेरानटाइन करने हेतु सुरक्षित भवन चिन्ह्ति कर रखी जाये। उन्होंने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बताई है।
कोरोना वायरस को नियंत्रित करने हेतु कल से सभी रेस्टोरेट एवं बैक्वेट हॉल बंद रहेंगे। मंदिर भी बंद रहेंगे। मंदिरों में अधिकतम तीन व्यक्ति के द्वारा राजभोग एवं आरती का कार्य होगा। आर.टी.पी.एस. काउण्टर, लोक शिकायत केन्द्र, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है लेकिन इन सभी केन्द्रों में ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। बालू खनन पर भी रोक रहेगी। निबंधन कार्यालय भी बंद रखने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने आज की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिये गये आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कल संबंधित सभी अधिकारियों की एक बैठक 11ः00 बजे पूर्वाह्न में बुलाई है।
इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में आयुक्त श्री मयंक वरवड़े, आई.जी. श्री अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.आर. प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।