विद्यापति छात्रावास के छात्र रघु नाथ झा के नेतृत्व में सी.ऍम. कॉलेज के प्रधानाचार्य को जबतक समुचित वयवस्था छात्रावास में नहीं होता है तब तक छात्रावास में नए छात्रों का नामांकन महाविद्यालय द्वारा नहीं लेने के लिए ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन के माध्यम से छात्रसंध कोषाध्यक्ष मुकुन्द कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रावास की स्थिति बहुत ही खराब है ना ही बिजली की वायरिंग है ना साफ़ -सफाई और भवन का स्थिति बहुत ही जर्जर अवस्था में है और किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है ऐसे में स्नातक के छात्रों के साथ स्नाकोत्तर के भी छात्रों का भी इस बार से महाविद्यालय द्वारा नामांकन लेना कही से भी उचित नहीं है वही छात्र राजन भगत ने कहा कि अगर महाविद्यालय द्वारा नामांकन लिया जाता है तो हम सभी विद्यापति छात्रावास में रह रहे छात्र महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे !छात्र जय प्रकाश ने कहा ना ही सुरक्षा की व्यवस्था है एक कर्मचारी की नियुक्ति भी है तो वह हमेशा हाजरी बनाने के बाद अपने घर चला जाता है इस कारण से हम सभी छात्रों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
इस मौके पर छात्र जय प्रकाश निखिल उज्जवल , नीतेश यादव ऋतुराज अब्दुल मुकेश समेत अन्य छात्र उपस्थित थे!