कोविड-19 टीकारण हेतु जिला टास्क फोर्स की हुई बैठ
अभी भी हजारों स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड करना है शेष
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 टीकाकरण की अग्रिम तैयारी हेतु जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला टास्क फोर्स की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण के पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु Covid-19 Vaccination Beneficiary Management System (CVBMS) पोर्टल पर अपलोड पर डाटा अपलोड किया जा रहा है। अभी भी
डी.एम.सी.एच. से लगभग 01 हजार एवं घनश्यामपुर, बेनीपुर एवं किरतपुर बाल विकास परियोजना से डाटा प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने डी.एम.सी.एच. के प्राचार्य एवं अधीक्षक इस आशय का पत्र भेजने तथा इसकी प्रतिलिपि प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया। आई.सी.डी.एस. के प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को घनश्यामपुर, बेनीपुर एंव किरतपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रधान लिपिक के वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण कारण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड पोर्टल के डाटा को शत्-प्रतिशत् अपडेट कर लिया जाए। माइक्रो प्लानिंग करते हुए भेक्सीनेटर एवं टीकाकरण स्थल की अंतिम सूची बना ली जाए। पोटेन्सियल भेक्सीनेटर की अंतिम सूची बना ली जाए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र के 21 बड़े हॉस्पिटल जहाँ 100 से अधिक लाभार्थी हैं, टीकाकरण किया जाएगा। लेकिन बाद के चरण में सभी बूथ को टीकाकरण केन्द्र बनाया जाएगा। जिसकी संख्या लगभग 3000 होगी। जिलाधिकारी ने इसकी अंतिम तैयारी कर लेने तथा टीकाकरण दल की सूची बना लेने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाद के चरणों में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर थर्मल स्कैनर की आवश्यकता पड़ेगी। चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया थर्मल स्कैनर में से अनेक पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा थर्मल स्क्रेनर नहीं लौटाया गया। उन्हें 02 दिनों के अन्दर सदर अस्पताल में थर्मल स्कैनर लौटाने की चेतावनी दी जा रही है। नही तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड टिका का कॉल्ड चैन मेंटेन करने हेतु जिले में उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय में 15 आई.एल.आर. प्राप्त हुआ है। पशुपालन विभाग में भी आई.एल.आर उपलब्ध हैं। बैठक में डॉ. वाशव राज ने बताया कि 08 जनवरी 2021 को पूरे देश में कोविड टीकाकरण के लिए ड्राई रन चलाया जाएगा, दरभंगा में भी किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसे करना होगा। जिलाधिकारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी तैयारी करने के निर्देश दिये। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियाँ, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, केयर की जिला समन्वयक सुश्री श्रद्धा झा, डब्लू.एच.ओ. के डॉ. वाशव राज, डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) विशाल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।