कुशेश्वर स्थान पुर्वी:-मालूम हो कि वर्ग 8 तक नि:शुल्क शिक्षा ,स्कूल ड्रेस एवं अध्ययन सामग्री आदि जैसी सुविधा पाने के लिए प्रखण्ड स्तरीय पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्रा हेतु वर्ग 6 प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शंकर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्पेश माॅडर्न स्कूल ले रही है जिसमें पूर्व से घोषित इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक रखा गया था
लेकिन बीच में छठ -दीपावली की लम्बी छुट्टी होने के कारण अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में बैठने हेतु फाॅर्म नहीं भर सके है इसलिए स्कूल के निदेशक सह पब्लिक स्कूल एसोसिएशन बिरौल के उप- सचिव सी0 के0 ह्यूमन ने परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि को 5 दिसम्बर तक विस्तार करने का निर्णय लिया । उक्त परीक्षा का आयोजन वृहद स्तर पर करने की तैयारी चल रही है ।परीक्षा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन बिरौल के पदाधिकारियों के देख-रेख में समपन्न होगी । सुदूर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने की चाह किसी निजी संस्थान द्वारा पहली बार हुआ है ।निदेशक श्री ह्यूमन की माने तो मेधावी प्रतिभा सम्पन्न लेकिन गरीब होने के कारण बच्चे को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढना सपना भर होता है इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता करा कर परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्रा को निःशुल्क पढाने के लिए गोद लिया जाएगा ।