कुशेश्वरस्थान का आधा बाजार बना कंटेनमेंट जोन, इस जोन की सभी दुकानें बंद
दरभंगा*–दरभंगा ज़िला में ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या में लगातार बढोरतरी जारी है। दरभंगा शहर के भिगो चौक पर दिल्ली से आये एक व्यक्ति की भी पहचान हुई जिसे आइसोलेशन वार्ड में ल जाय गया और आसपास के क्षेत्र को सील
कर दिया गया है। उधर ग्रामीण क्षेत्रो में स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को कुशेश्वरस्थान के आधे बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बाजार के सुतापट्टी एवं कन्या पाठशाला मार्ग को पुरी तरह सील कर दिया गया है। बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु सीओ त्रिवेणी प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से घोषित कंटेनमेंट जोन में घुम कर दुकानदारों से प्रतिष्ठानों को बंद रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। सभी
व्यवसायियों ने अविलंब दुकाने बंद कर दी। अधिकारियों ने कन्या पाठशाला मार्ग में अंबेडकर चौक एवं सुतापट्टी मार्ग में थाना चौक पर और कलाली चौक पर बांस बल्ले से पुरी तरह घेराबंदी कर मार्ग को सील करवा दिया है। वही बाजार की मुख्य मार्ग बस स्टैंड, शिवमंदिर, थाना और अस्पताल से हजारी चौक मार्ग की दुकानें खुली है। इधर पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को लिए गए 136 लोगों की सेंपल में 7 को छोड़ सभी 129 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो गई है। वही 15 जून को 70 लोगों के साथ आज 19 लोगों की सेंपलिंग की रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है।