रैली में सभी राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से भाग लेने की अपील
एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ दरभंगा के केवटी विधानसभा के असराहा गांव स्थित दारूल उलूम कनिजिया में दिनांक 13 जनवरी, 2020 को दिन के 10ः30 बजे से संविधान बचाओ रैली का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए संविधान बचाओ रैली के संयोजक सैफुल इसलाम (अधिवक्ता) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज पूरे देश में मोदी-शाह के खिलाफ आंदोलन चरम पर है। इसी कड़ी में केवटी विधानसभा के न्याय पसंद नागरिकों ने संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय संविधान बचाओ रैली करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस रैली में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं संविधान प्रेमियों के साथ साथ आम नागरिकों से भाग लेने की अपील की गई है की आप रैली में भाग लेकर संविधान की रक्षा के लिए आगे आयें।