आयशा छात्रवृत्ति परीक्षा में 400 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया* शाहिद अतहर
दरभंगा:- वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा द्वारा आयोजित आयशा छात्रवृत्ति में अभी तक 400 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है जो शनिवार प्रात तक 600 से ज्यादा हो जाने की अपार संभावनाएं हैं। यह संख्या अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करता है। डॉक्टर अहमद नसीम आरजू चेयरमैन मैक्सिमाईंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली एवं निर्देशक अल हिलाल अस्पताल दरभंगा के नेतृत्व एवं परामर्श से चलने वाला वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है। यह बातें शाहिद अतहर निर्देशक मार्केटिंग सह प्रमोशन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कही। शाहिद अतहर ने विस्तार से बताते हुए कहा कि छात्रवृत्ति परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं में से 3 छात्रों को 100%, 10 छात्रों को 75%, 15 छात्रों को 50% एवं 25 छात्रों को 35% छात्रवृति दी जाएगी। बाकी छात्र-छात्राओं को भी 25% छात्रवृति दी जाएगी। शाहिद ने बताया कि वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा की ओर से जिला के चारों ओर बाढ़ में फंसे लोगों के बीच राहत राशन कीट का वितरण कराया जा रहा है जो आगे भी किया जाएगा। छात्रवृत्ति परीक्षा के बाद फ्री मेडिकल कैंप भी आयोजित की जाएगी जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों से विचार-विमर्श हो रही है। शाहिद ने बताया कि डॉक्टर अहमद नसीम आरजू के नेतृत्व में जिला में शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक समस्याओं के निदान के लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत रहते हैं।