जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वो अक्सर मंजिल तक पहुँचते हैं|इस कथन को सच कर दिखाया है शहर के नाका नंबर पांच उमा सिनेमा के सामने स्थित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित संस्थान आइडियल पाथ छात्रों ने नीट के रिजल्ट आने के बाद संस्थान में खुशी का माहौल छा गया। आइडियल पाथ एवं आइडियल फिजिक्स के निर्देशक इंजीनियर केके ने बताया कि संस्थान के 18 छात्र नीट का परीक्षा दिए थे जिसमें सभी छात्र नीत में क्वालीफाई किया जिसमें सौरभ कृष्णानी ने 505 अंक, अमन, शिवानी, निक्की ,उज्जवल ,निधि ,अनीश दीक्षा ,निधि आदि। के. के .ने बताया कि यह छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन संयुक्त कार्य का परिणाम है हम लोग का प्रयास है कि मिथिला के छात्रों का पलायन न हो । दरभंगा में छात्रों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा मिले उन्होंने सफल छात्रों को शुभकामना दी है और अगले वर्ष और अच्छे रिजल्ट आने की संभावना है।