लगातार खराब मौसम एवं भारी बारिश को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट घोषित है और 29 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। रविवार को इस छुट्टी को दो और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी कोटी के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य एक अक्टूबर तक स्थगित रहेगा। इस दौरान सभी शिक्षक मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। 02 अक्टूबर को बच्चो की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखते हुए गांधी जयंती मनाया जाएगा। साथ ही 01 अक्टूबर को सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा 03 अक्टूबर को ली जाएगी।जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने कहा है कि मौसम विभाग के द्वारा फोरकास्ट किया गया है कि अगले 48 घंटे कमला बलान एवं वागमती के कैचमेंट एरिया में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है जिसके चलते बाढ़ आने की संभावना दिख रही है। ऐसी स्थति में राहत एवं बचाव कार्य चलाने,बाढ़ प्रभावित लोंगो के लिये स्कूलों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से खाना खिलाने की आवश्यकता पड़ सकती है।जिलाधिकारी ने इस वाबत सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपने अपने स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार बाढ़ राहत कार्य में इनका सहयोग लिया जा सके।
डीपीओ सर्व शिक्षा ने बताया है कि 1 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाली विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षा अब 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।