ससुर ने रिश्ते को किया तार तार, बहु ने दर्ज कराई प्राथमिकी
दरभंगा*–कलयुग में रिश्ते की अहमियत अब खत्म होती दिख रही है। ससुर ने बहु के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की। प्राप्त सूचना अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ मोहल्ले में बहू ने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बहू के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया शोर करने पर पति सहित अन्य लोग घर में पहुंच गए जहां बहू की लाज बच पाई। बहू के द्वारा शोर मचाने पर घर वाले नाराज हो गए और ससुर सास एवं देवर ने जिंदा जलाने के लिए बदन पर केरोसिन तेल छिड़क दिया। माचिस के तिली
जलाने वाले थे तब तक उनके पति और अन्य लोगों ने माचिस छीन लिया तब जाकर बहू की जान बची। मामले को लेकर बहू ने विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बहू ने ससुर राज किशोर दास, सास लक्ष्मी देवी, देवर राज कुमार दास एवं अन्य को आरोपित किया है। बहू ने बताया है कि वह अंतर्जातीय विवाह पति से की है जिसको लेकर ससुराल वाले परेशान करते रहते हैं और दहेज लाने की बात कहते रहते हैं। दहेज नहीं देने को लेकर घर से भगाने की कई बार कोशिश की गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जाएगी।