समस्तीपुर के छात्र नेता हरीश सिंह पर जानलेवा हमला! जानकारी के मुताबिक़ छात्र नेता हरीश सिंह रविवार की रात्रि में भागीरथ में अपने मित्र नन्द किशोर पासवान के यहाँ से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हो कर अपने पिता और सहयोगी के साथ लोट रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी| किसी तरह छात्र नेता जान बचाकर भागे| इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है| पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है|
विदित हो कि वारिशनगर के मथुरापुर निवाशी हरीश जन अधिकार पार्टी के छात्र संगठन के सदस्य है| उन्होंने इस घटना का कारण राजनीतिक देष बताया है| मथुरापुर पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने तीन नामजद और एक अज्ञात को आरोपित किया है|