दरभंगा में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर महिला से नजायज सम्बन्ध होने का आरोप लगा है,आरोप महिला के पति ने खुद लगते हुए दरभंगा के DIG से न्याय की गुहार लगाई है.वहीं DIG ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी को इसकी जांच के आदेश भी दे दिए.उधर महिला अपने पति को ही झुठा कहते हुए चरित्रहीन बता रही है.इधर पति अपनी पत्नी को पैसों के लालच में अंधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी के न सिर्फ इंस्पेक्टर नजायज सम्बन्ध है बल्कि दोनों ने आपस में शादी भी कर ली है.
दरअसल पूरा मामला सदर थाना इलाके के बासुदेवपुर के रामशला गांव की है,जहां शराबबंदी के बाद ग्रामीणों के बीच तब के सदर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर शिव मुनि प्रसाद ने एक जागरूकता कैम्प लगाया तभी गांव के रहनेवाले वीरेंदर पासवान की पत्नी संजू देवी की मुलाकात इंस्पेक्टर साहेब से हो गयी.दोनों के सम्बन्ध कब इतने गहरे हो गए, जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. समय बीतने के साथ जब वीरेंदर काम पर निकल जाता,पत्नी घर से गायब हो जाती और देर शाम घर लौटती.पति के पूछने पर कोइ बहाना बना देती.हद तो तब हो गयी जब पत्नी दिन के साथ साथ रातों को भी बिना बताये कई कई रात गायब रहती.तब बीरेंद्र ने इसकी जासूसी करनी शुरू की.