*पुलिस ने विदेशी शराब के साथ मोटरसाइकिल सहित चालक को किया गिरफ्तार,भेजे गये जेल*
{मनीगाछी दरभंगा}*–एक तरफ सरकार कह रही है कि बिहार में पुरी तरह शराब बंदी है फिर आये दिन कही ना कही से पुलिस शराब बरामद कर रही है। जब बंदी है तो शराब कहा से आ रहा है? शराब बंदी सिर्फ-सिर्फ कागजात पर ही सिमट कर रह गई है। पहले से और अधिक बेचे एव बनाये जाने की सूचना मिल रही है। ताजा मामला बीते सोमवार की दोपहर बाजितपुर सहायक थाना
पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर सिंह एव अन्य पुलिस टीम के द्वारा बाजितपुर बाजार से माउबेहट जानी वाली मुख्य सड़क कुम्हार टोल के पास वाहन चैकिंग के दौरान तलाशी की गई तो लालकाला रंग के पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 07 एबी 5867 चालक के बैग में रखे अवैध विदेशी शराब 375 एमएल नौ बोतल के चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक बाजितपुर गाँव निवासी लालबाबू साहु के 20 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार साहु रूप पहचान की गई है। थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि उत्पाद अधिनियम कानून के तहत कांड 182/20 दर्ज कर मंगलवार जेल भेज दिया गया है।