#दरभंगा पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि………
#दरभंगा पुलिस के द्वारा बाइक लूटकांड का सफल उद्भेदन करतें हुए आर्म्स एव कारतूस के साथ 03 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ……………
#दिनांक-2 .08 .2020 को करीब 08:20 बजे रात्रि में दो मोटरसाइकिल से छ: अपराधियो के द्वारा बिठौली चौक से पीछा करते हुए कुंशी चौक के पास एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ घेर लिया गया और पिस्टल के बल पर गाड़ी का चाभी ,गला का चेन एव अंगूठी छिन लिया गया।
अभियुक्त के द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर जख़्मी कर अभियुक्त का गाड़ी एवं सामान लेकर फरार हो गए। दरभंगा पुलिस के द्वारा तुरंत सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करते हुए करवाई शुरू की गयी।
उक्त कांड में दरभंगा पुलिस के द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया गया एवं गुप्त सूचना के आधार सिमरी थानाक्षेत्र से छापेमारी कर कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अभियुक्त की लूटी गयी मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल की चाभी ,एक देशी कट्टा , जिन्दा कारतूस, मोबाइल फ़ोन सिम के साथ एवं कांड में प्रयोग में लाया गया पिस्टल बरामद किया गया।
बरामदगी :-
01.पिस्टल –01
02.देशी कट्टा –01
03.जिन्दा कारतूस –02 (8 एम0एम0 )
04.कारतूस का खोखा –01 (7 .65 एम0एम0)
05.मोबाइल सिम के साथ — 06
06.मोटर साइकिल 220 सी०सी० पल्सर –01