उत्तर प्रदेश में से हटाइए जैसी केमिकल पिलाने से हुई एक युवक की मौत जाने खबर विस्तार से
उत्तर प्रदेश का रामपुर. यहां एक गांव में सैनिटाइजिंग का काम करने गए एक युवक की जान चली गई. क्यों? आरोप है कि सैनिटाइज़र की कुछ छीटें एक शख्स के ऊपर पड़ गईं. आरोप है कि पांच लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में उसके मुंह में सैनिटाइजर डाल दिया. तीन दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हुई.
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 14 अप्रैल की है. मृतक कुंवरपाल 21 साल का था मुतियापुर गांव का रहने वाला था. उसके भाई हरिशंकर का कहना है,
कुंवरपाल कुछ लोगों के साथ यहां के पेमपुर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान गांव का एक शख्स इंद्रपाल सामने आ गया और उस पर केमिकल की कुछ छीटें पड़ गईं. इंद्रपाल ने गुस्से में आकर चार लोगों के साथ मिलकर कुंवरपाल की पिटाई कर दी और मुंह में सैनिटाइज़र डाल दिया. उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद मुरादाबाद ज़िले के टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया जहां 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.